जंहा सड़क किनारे खड़ी एक टेलर को पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मार दी. वैसे इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल ही गए है.वहीं दोनों घायलों को एमजीएम अस्पताल मे भर्ती करवाया गया हैँ, वंही घायल में से एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है. टक्कर इतना जबरदस्त था कि पिकअप वैन टेलर में समा गई. वहीं घटना के बाद नेशनल हाईवे 33 जाम हो गया. हालांकि घटना की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची सभी घायल और मृतक को एमजीएम अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस हाईवे जाम हटाने में लगी है. घंटो बाद जमा को खाली करवाया गया हैँ।
