
रांची : पुलिस ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। हाल ही में, पुलिस ने 50 से अधिक नशे के कारोबारियों को गिरफ्तार किया है और करोड़ों रुपये का ड्रग्स, अफीम और डोडा जब्त किया है। पुलिस ने आम लोगों से भी सहयोग मांगा है और एक व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9153886238 जारी किया है, जहां लोग नशे के तस्करों की जानकारी दे सकते हैं। पुलिस का उद्देश्य राजधानी रांची में ड्रग्स के व्यवसाय पर पूरी तरह से पाबंदी लगाना और युवाओं को नशे के दलदल में फंसने से बचाना है।
चंदन कुमार सिन्हा, डीआईजी सह एसएसपी,रांची द्वारा जानकारी देते कहा कि
पुलिस की इस कार्रवाई से राजधानी रांची में ड्रग्स के कारोबार पर लगाम लगाने में मदद मिल सकती है।
ड्रग्स माफिया को गिरफ्तार भी किया जा रहा है। वहीं अब उनके खिलाफ चार्जशीट करने की कार्रवाई भी शुरू हो गई है। इसके साथ ही जो लोग लगातार इस व्यवसाय में जुड़े है।उनके खिलाफ पीट एनडीपीएस के प्रावधान के तहत निरुद्ध भी किया जा रहा है।
झारखंड राज्य में ही नहीं बल्कि राजस्थान के ड्रग्स माफिया को भी पीट एनडीपीएस का प्रस्ताव भेजा गया है। इसके साथ ही अन्य माफिया के खिलाफ भी पुलिस एक्शन में है। ताकि राजधानी रांची में ड्रग्स के व्यवसाय पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई जा सके और युवाओं को नशे के दलदल में फंसने से बचाया जा सके।