

नगर निगम कार्यालय के बाहर एकत्रित यह सभी लोग सफाई कर्मचारी हैं जो अपनी मांगों को लेकर अब आंदोलन का रुख अख्तियार कर लिया है सफाई कर्मचारियों का कहना है कि ट्यूब डिवीजन आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी मैं हम सभी पिछले डेढ़ वर्षो से कार्यरत है ना तो कंपनी के द्वारा हम लोगों को अब तक जॉइनिंग लेटर दिया गया है और ना ही हमारा आई कार्ड बनाया गया है कचरा उठाओ में इस्तेमाल होने वाले वाहनों के मेंटेनेंस भी नहीं किया जाता है इसके अलावा सरकारी दर पर हम लोगों का वेतन भुगतान भी नहीं हो रहा है पिछले 2 महीने से आधे वेतन का भुगतान कंपनी द्वारा किया जा रहा है जिस कारण हम लोगों के समक्ष अब भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है कंपनी के बड़े अधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत कराने पर हम लोगों को कम से निकाल दिया जा रहा है इन्हीं सारी समस्याओं को लेकर लगभग 150 सफाई कर्मचारी स्ट्राइक पर चले गए हैं जिस कारण पूरे मानगो क्षेत्र में अब कचरा का उठाव बंद हो गया है