मुख्य सड़क के व्यापारियों के शिकायत के उपरांत उन्होंने कार्य को रोकवाया है, साथ ही कहा की विभाग और स्थानीय विधायक सरयू राय के बिच वार्ता होने के उपरांत ही कार्य को आगे बढ़ाया जायेगा, जानता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा की स्थानीय व्यपारियों ने उनके समक्ष शिकायत रखी है की फ्लाइ ओवर के इस छोर मे केवल उतारने का रास्ता होगा, जिससे यहाँ केवल जाम की समस्या बनेगी और इससे उनके व्यापार पर पूरा असर पड़ेगा, उन्होंने कहा की फ्लाइ ओवर जानता के सहूलियत के लिए बनाया जा रहा है, अगर इससे ही जानता को परेशानी हो तो इसके डिजाइन मे जरुरत के अनुसार बदलाव किया जायेगा, उन्होंने कहा की फिलहाल अस्थाई तौर पर काम को बंद करवाया गया है, पथ निर्माण विभाग एवं स्थानीय विधायक सरयू राय के बिच अगले दो दिनों मे बैठक होगो जिसके बाद इसपर निर्णय लिया जायेगा.
