सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर स्थित कुलुपटांगा मध्य विद्यालय प्रांगण में बुधवार को आदित्यपुर गम्हरिया

Spread the love

विकास समिति की ओर से आयोजित माई बहिन वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह में शिरकत करने सूबे के श्रम नियोजन प्रशिक्षण कौशल विकास एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव पहुंचे. इससे पूर्व समिति के अध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने मंत्री का गर्म जोशी से स्वागत किया. जमशेदपुर से मंत्री को रैली की शक्ल में कार्यक्रम स्थल तक लेकर पहुंचे. जहां सभा स्थल पर पहुंचते ही मंत्री संजय प्रसाद यादव का मौजूद महिलाओं एवं बुजुर्गों ने इस्तकबाल किया और उनके समर्थन में जयकारे लगाए. इस दौरान आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी 35 वार्डो से पहुंचे लगभग 3000 से भी अधिक महिलाओं एवं बुजुर्गों को मंत्री एवं समिति के सदस्यों ने सम्मानित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष और राजद के प्रदेश महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह एवं उनकी टीम ने दिन रात मेहनत किया. वही मीडिया से बातचीत के क्रम में मंत्री संजय प्रसाद यादव ने झारखंड सरकार के उपलब्धियां को गिनाया और कहा मुख्यमंत्री के निर्देशन में राज्य सरकार महिलाओं और बेटियों के साथ नौजवानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द क्षेत्र में एक डिग्री कॉलेज खोला जाएगा ताकि यहां के युवाओं को स्किल कर उन्हें यही रोजगार मुहैया कराई जाए. बता दे कि आदित्यपुर का इलाका औद्योगिक क्षेत्र है. यहां कई बड़ी-बड़ी कंपनियां है जिसमें स्किल्ड युवाओं की जरूरत को देखते हुए मंत्री ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार ऐसी योजनाएं ला रही है जिससे यहां के युवाओं को पलायन नहीं करना पड़ेगा. साथ ही महिलाओं को 10 लख रुपए तक का लोन दिया जाएगा जिसमें 35% सब्सिडी दी जाएगी ताकि वह कुटीर उद्योग लगा सके और रोजगार प्राप्त कर सके. उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने उत्पाद बेचने के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है. उनके सारे उत्पाद सरकार खरीदेगी. वही मैट्रिक के प्रश्न पत्र लीक होने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इसको लेकर गंभीर है. पूर्व की सरकारों के समय भी ऐसा होता था मगर हमारी सरकार इसे होने नहीं देगी मुख्यमंत्री इसको लेकर गंभीर हैं. वही मंत्री संजय प्रसाद यादव ने इशारों ही इशारों में भाजपा एनडीए की सरकार पर निशाना साधा और कहा राज्य के खनिज संपदा को लूटकर गुजरात और मुंबई ट्रांसफर कर दिया गया मगर अब राज्य में मजबूत सरकार बनी है ऐसा नहीं होने देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *