
चांडिल। बुधवार को चांडिल के भालुकोचा गांव में पांच दिवसीय श्रीमद भागवत कथा महायज्ञ का कलस विसर्जन के साथ संपन्न हुआ। पश्चिम बंगाल के बाघमुंडी से आये हुए कथा वाचक लखण जी महाराज ने भक्तों को कथा सुनाया। भक्तों ने कथा का खुब आनंद लिया। इस मौके पर बाहादुर कुम्हार, मधुसूदन कुम्हार, शंकर कुम्हार, सुबल कुम्हार, बिजया कुम्हार, रघु कुम्हार, दधि कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।