
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। ताजा मामला कदमा थाना क्षेत्र के
धतकीडीह का है, जहां अज्ञात बदमाशों ने शुभम घोष को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल शुभम को तुरंत टाटा
मेमोरियल अस्पताल (टीएमएच में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। अपराध बढ़ा, पुलिस सख्ती में जुटी धतकीडीह इलाके में गोलीबारी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। बिस्टुपुर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि इस फायरिंग के पीछे क्या कोई पुरानी रंजिश या आपराधिक गतिविधि जुड़ी हुई