ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से ठंड को देखते हुए आजाद मैरिज हॉल में आजादनगर,ज़कीरनगर, दीपशाही कबीरनगर डायगुट्टू के जरूरतमंद लोगों के बीच ह्यूमन वेलफेयर के अभिभावक मोहम्मद इलियास खान,आजादनगर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह,सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खान,समाजसेवी सैयद मंजर अमीन,डॉक्टर जरीना,शाकिर अज़ीमाबादी के हाथों कंबल का वितरण किया गया।इलियास खान ने ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के तरफ से किए गए कार्यों की सराहना की और आगे भी सामाजिक काम में ट्रस्ट के साथ खड़े रहने की बात कही।आज के इस कार्यक्रम में मदर होम स्कूल के डायरेक्टर मुमताज शरिक,औबेदुल्ला पठान,जमील असगर,हाजी रजी नौशाद,जमाते उलेमा हिंद के अब्दुल्ला,मशहूर शायर सैयद अहसान,अमन खान खास तौर से उपस्थित थे।इस कार्यक्रम को कामयाब बनाने में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर,अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी,मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर मुख्तार आलम खान,मोइनुद्दीन अंसारी,हाजी अयूब अली,फिरोज आलम,नादिर खान,हकीम समीउललाह मुफ्ताही,अफताब आलम,शाहिद परवेज,मोहम्मद अयूब,हाजी सिद्दीक अली शारिक अनवर शमशाद बेगम खास तौर से उपस्थित थे।