बँटोगे तो कटोगे इस नारे के साथ विश्व हिन्दू परिषद घर घर पहुंचेगी और मतदाताओं को वोट देने की अपील करेगी, इसकी तैयारियों को लेकर एक बैठक बिस्टुपुर स्थित तुलसी भवन मे आयोजित किया गया, बैठक मे विहिप के जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा की विश्व हिन्दू परिषद हमेशा राष्ट्रहित और हिन्दू हित के मुद्दों को लेकर कार्य करती है, उन्होने कहा की संथाल परगना मे बंगलादेशी घुसपैठियों के कारण आज आदिवासी समाज के लोगों का जीना दुभर हो गया है, उनके अधिकारों के हनन का सिलसिला जारी है, और इसी कारण विहिप को यह नारा देना पड़ा है, उन्होने कहा की विहिप सभी से अपील करती है की ऐसे प्रत्याशी को जीत दिलवाये जो राष्ट्र हित और राज्य हित मे सहयोगी बने.