निर्दलये प्रत्याशी सौरभ विष्णु ने कहा रघुवर दास और Dr अजय कुमार 86 बस्ति लीज मामले मे लोगो को बरागला रहे है

Spread the love

निर्दलये प्रत्याशी सौरभ विष्णु ने कहा कांग्रेस अत्याशी लोगो को 86 बस्ति के लीज मामले मे बरग़ला रहे है । उन्होंने जो कहा कही ना कही सिर्फ हवा हावयी बात है ।
सौरभ ने बताया कि मालिकाना हक़ के लिए उन्होंने इसी वर्ष जनवरी में हाइट कोर्ट में एक PIL दाखिल किया था जो की अब उच्चतम न्यालय में है। सिर्फ़ कोर्ट को ही मालिकाना हक़ देने का पॉवर है किसी नेता के पास नहीं।

विष्णु ने कहा की “मैं अगर जिता तो सारे बस्ती वाशियो को बस्ती लीज मामले मे पार्टी बनाऊंगा और कोर्ट के माध्यम से हि लीज का मामला का निपटारा करवाऊंगा। लोकतंत्र में न्यालय से बड़ा कोई नहीं और उन्हें न्यालय पे पूरा विश्वास है। न्यालय के पास लोगों को मालिकाना हक़ लेने के किए पर्याप्त शाक्षय है और उन्हें विश्वास है कि जनता को न्याय मिलेगा।”

निर्दलये प्रत्याशी शौरव विष्णु ने कहा कांग्रेस अत्याशी लोगो को 86 बस्ति के लीज मामले मे बरग़ला रहे है । उन्होंने जो कहा कही ना कही सिर्फ हवा हावयी बात है । वे लोगों को बोकारो , धनबाद या हज़ारीबाग़ का हवाला दे के डरा रहे हैं ताकि लोग उनके पास आयें और वे उनका इस्तेमाल अपने वोटों के लिए कर सकें।

जमशेदपुर के 86 बस्तियो का मुद्दा है तो डॉ अजय कुमार ने सिर्फ झूठ बोला है

मैं अगर जिता तो सारे बस्ती वाशियो को जो सच है उसके हिसाब से के साथ आगे का कार्ये मिलकर उनके साथ करूंगा । उनके लिए शिक्षा , रोजगार और बस्ती वाशियो के लिए एक भाई बेटा बनकर उनके साथ हमेशा काम करूंगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *