झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन बॉर्डर क्षेत्र में अलर्ट ।आईजी अखिलेश कुमार झा और रांची ग्रामीण एसपी बुंडू डीएसपी ओम प्रकाश सिंह ने सिल्ली विधानसभा के सोनाहातु थाना क्षेत्र के दुल्मी और सिल्ली के मुरी स्याम नगर बंगाल बॉर्डर का दौरा किया गया। इस दौरान अधिकारी बॉर्डर के नजदीक चेक पोस्ट भी पहुंचे और सुरक्षा संबंधी जानकारी ली।तथा उनसे निरीक्षण एवं सघन जांच करने के संदर्भ में निर्देश दिए गए आपसी नजदीकी चेक पोस्टों को समंवय के साथ संचालित करने के लिए चेक पोस्टों पर कार्यरत कार्मिकों के एवं थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर एक दूसरे को आदान-प्रदान करने के निर्देश दिए गए। ।