
सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया गया है, जिसके पहले चरण मे छह सीटों पर उम्मीदवारों के नाम भी घोषित कर दिया गया है, इसकी जानकारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष काशीफ़ रज़ा ने एक वार्ता के दौरान मीडिया को दी, इन्होने हज़ारीबाघ से संजय रविराज, जमशेदपुर पश्चिम से काशीफ़ रज़ा, कांके से मधुसूदन कुमार, डालटनगंज से अजय सिंह चेरो, विश्रामपुर से सिराज खान और हुसैनाबाद से प्रभा देवी को उम्मीदवार घोषित किया है, प्रदेश अध्यक्ष सह जमशेदपुर पश्चिम के प्रत्याशी काशीफ़ रज़ा ने कहा की झारखण्ड ने आदिवासी, पिछड़े, दलित और मुस्लमान समाज का विकास विगत 24 वर्षो मे नहीं हुआ है, चुनाव मे जीतकर जनप्रतिनिधि जनता से किये गए वादे भूल जाते हैँ, जमशेदपुर की बात करें को यहाँ शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मुलभुत सुविधाओं पर भी कार्य नहीं हुआ है, जिस कारण पार्टी इस बार चुनावी मैदान मे है, वैसे इनके द्वारा पहले चरण मे घोषित छह सीटों मे पांच सीट सामान्य वर्ग के हैँ जिसमे इनके द्वारा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार उतारे गए हैँ.