
बस्तीवासियों के सहयोग से निरंतर जारी है पूजा जमशेदपुर शहर मे जहां एक तरफ कई स्थानों पर बड़े बड़े पूजा पंडाल और विशाल मेलों का आयोजन किया जा रहा है, वहीँ इससे दूर पारम्परिक रूप से बर्मामाइंस स्थित कैरेज कॉलोनी मे विगत 62 वर्षो से नवरात्र की पूजा होते आ रही है, पुरे सादगी और विधि विधान से यहाँ नौ दिन माता की पूजा अर्चना की जाती है, सप्तमी, अष्टमी और नवमी के तिथि मे पुरे इलाके मे निशुल्क भोग का भी वितरण कमिटी के द्वारा की जाती है.