
धनबाद में जिंदा बम मिलने से इलाके में दहशत फैल गई। यह बम रामकनाली ओपी क्षेत्र में आठ लेन सड़क पर मिला, जो जनशक्ति दल कार्यालय के पास स्थित है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बम को जब्त कर लिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. घटना के समय धनबाद में जनशक्ति दल की एक रैली निकलने वाली थी, जिसके लिए मजदूरों को इलाके की साफ-सफाई के लिए बुलाया गया था. मजदूरों ने झाड़ियों की कटाई के दौरान बम देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बम को जब्त कर लिया और आसपास के लोगों से मामले की जानकारी ली. इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में दहशत है और वे अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें कहीं भी संदिग्ध वस्तु दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. इस बीच, जनशक्ति दल के नेताओं ने घटना की निंदा की है और पुलिस से मामले की जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह घटना उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को डराने के लिए की गई है, लेकिन वे इससे नहीं डरेंगे.