सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल विकास को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान विकास की मौत हो गई. विकास की हत्या किन कारणों से हुई है फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. उधर घटना के बाद विकास के परिजनों में मातम छा गया है. सूचना पर पहुंचे मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला है कि दो की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि विकास को अपराधियों ने दो गोली मारी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल जा रहे हैं.