जमशेदपुर पुलिस द्वारा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन आगामी 20 सितम्बर को बिस्टुपुर स्थित माइकल जॉन सभागार मे आयोजित किया जायेगा, राज्य पुलिस महानिदेशक के निर्देश के तहत इसका आयोजन राज्य भर मे किया जा रहा है, जिला पुलिस अधीक्षक ने इसकी जानकारी एक वार्ता के दौरान दी. इस कार्यक्रम मे जनता पुलिस से सम्बंधित किसी भी समस्या को पुलिस के समक्ष रख सकती है, साथ ही पुलिस तमाम समस्याओं के त्वरित निवारण हेतु करवाई सुनिश्चित करेगी, शिकायतकर्ता को प्राप्ति रसीद दी जाएगी और तय समय सीमा के भीतर समस्या का समाधान किया जायेगा, जिला पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने शहरवासियो से अपील भी की है की जिन्हे भी पुलिस सम्बंधित कार्य है वे इस कार्यक्रम मे शामिल होकर अपना समाधान करवाएं.