चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) ओडिशा के बालासोर बलियापाल से बाघा जतीन स्मृति परिषद के 100 सदस्यों का जत्था साईकिल से अयोध्या के लिए निकले जत्था विभिन्न स्थानों से गुजरते हुए यह जत्था गुरुवार को चांडिल पहुंचा। चांडिल में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के आचार्यों सुब्रतो चटर्जी के नेतृत्व में जत्था का भव्य रूप से स्वागत किया गया। सुब्रतो चटर्जी ने बताया कि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रुचाप में रात्रि विश्राम तथा खाने का व्यवस्था किया गया है।