कुख्यात संतोष थापा गिरोह के सक्रिय सदस्य सुभाष प्रमाणिक को मारी गोलीगंभीर रूप से घायल सुभाष प्रमाणिक को ले जाया गया टाटा मुख्य अस्पताल, इलाके में फैली सनसनीसरायकेला पुलिस की ओर से अपराध और अपराधियों पर नकल करने को लेकर सोमवार से आदित्यपुर से बीट पेट्रोलिंग की शुरुआत की गई है. एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बीट पेट्रोलिंग पार्टी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. उन्होंने बताया था कि इससे क्षेत्र में अपराध पर नकेल कसी जा सकेगी, मगर इस शुरुआत के महज 12 घंटे के भीतर अपराधियों ने सालडीह बस्ती में कुख्यात अपराधकर्मी संतोष थापा गिरोह के सक्रिय सदस्य सुभाष प्रमाणिक को मंगलवार तड़के उस वक्त गोली मार दी जब सुभाष अपने घर के बाहर टहल रहा था. इस घटना में सुभाष प्रमाणिक गंभीर रूप से घायल हुआ है. उसे टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया है. उधर सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने घटना स्थल से 4- 5 खोखा भी बरामद किए हैं. घायल सुभाष प्रमाणिक के पुत्र ने बताया कि 5 से 6 की संख्या में पैदल पहुंचे अपराधियों ने उसके पिता पर अंधाधुंध गोलियां चला दी, जिसमें वे बुरी तरह से घायल हुए हैं. बताया जाता है की गोली सुभाष के कंधे में लगी है. सुभाष प्रमाणिक गम्हरिया ट्रिपल मर्डर और बाबू गोप हत्याकांड का मुख्य आरोपी रहा है. वहीं कृष्णा गोप हत्याकांड का मुख्य गवाह भी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है. वहीं घटना के बाद बस्ती में तनाव का माहौल बना हुआ है. घायल सुभाष प्रमाणिक के बेटे ने बताया कि सभी हमलावर बस्ती के ही हैं.