
ने जमशेदपुर के मानगो गाँधी मैदान में आठवीं क्लास के छात्र छात्राओं के बिच 450 साईकिल वितरण किया हैं.और आत्मनिर्भर दर्जनों महिलाओं को सिलाई मशीन दिया गया हैं ताकि सभी समृद्ध बन सकें.इस मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहाँ हैं क़ी हर क्षेत्र में सरकार सभी के लिये विकास क़ी काम कर रही हैं और इसी के तहत सरकार छात्र छात्राओ को साईकिल और महिलाओं को सिलाई मशीन दिया गया हैं. जिससे संपूर्ण विकास सभी का हो सकें.जबकि वही इस मौके पर कुछ छात्राओं को लिस्ट में नाम होने के वावजूद साईकिल नहीं मिलने से और सिलाई मशीन में तीन तीन हजार रुपये वसूले जाने को लेकर महिलायें और छात्र छात्राओं के अभिभावक काफ़ी नाराज दिखें.और कार्यक्रम के दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता से उसकी शिकायत किया हैं. वही सिलाई मशीन लेने पहुंची महिलाओं से तीन हजार तीन हजार रुपये लेने क़ी आरोप महिलाओं ने लगाई हैं जिस पर सरकार अधिकारीयों का कहना हैं क़ी फिलहाल साईकिल जेनरल लोगों को छोड़ कर सभी वर्ग के लिये आया हैं. जबकि सिलाई मशीन में 75% परसेंट सब्सिडी देकर महिलाओं को सिलाई मशीन दी जा रही हैं. जिसके लिये उनको रशिद दिया जा रहा हैं.