
दुमका स्थित महेशपुर विधायक स्तीफ़न मरांडी क़ी पत्नी क़ी हुई मौत पर सोक सवंत परिवार से मिलने सीएम हेमंत सोरेन अपनी पत्नी विधायक कल्पना सोरेन, भाई दुमका विधायक बसंत सोरेन के साथ मिलने पहुंचे थे. लौटने के दौरान हेमंत सोरेन ने पहले सोक संवट परिवार स्टीफन मरांडी को दुख प्रकट किया. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने असम के सीएम हेमंत विश्वशर्मा द्वारा लगाये गये आरोप पर पलटवार किया. कहा यहाँ के नेता निष्क्रिय हो चुके है. हलाकि विस मे 18 विपक्षी विधायक के निलंबन पर सीएम ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। यहाँ बता ड़े के असम के सीएम हेमंत विश्वशर्मा ने कहा था कि हेमंत सरकार बंगालदेशी घुसपैठी पर चुप्पी साधे हुई है. आदिवासियों क़ी जमीन लूटी जा रही है. आज पाकुड़ मे स्थिति ठीक नहीं है. आज हमें हेमंत सरकार जाने से रोक रही है. जब एक सीएम को जाने से रोक रही है तो आम आदमी कैसे जा सकता है. आज हेमंत विश्वशर्मा देवघर से होते हुये दुमका के रास्ते पाकुड़ गये. जहाँ आदिवासी छात्रों के साथ पुलिस द्वारा हुये पिटाई और बांग्लादेशी घुसपैठएवं जमीन कब्ज़ा के मामले पर दौरा करने पहुंचे।