ज्ञात हो कि मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर का चुनाव 2024 के आम सभा में पहले 4 अगस्त 2024 की घोषणा किया गया था जो सरासर गलत था फिर हस्तक्षेप करने पर नियमानुसार 21 दिन बाद यानी उसे 11 अगस्त को चुनाव की घोषणा किया गया।मैं बबलू झा पूर्व संयुक्त सचिव, मिथिला संस्कृति परिषद CMC वेल्लोर 28 जुलाई को स्वास्थ्य जांच के लिए आया हूँ।फार्म नॉमिनेशन का तारिक 28 और 29 जुलाई रखा गया एवं जमा 30 और 31 जुलाई किया गया।चुकीं मैं स्वास्थ्य चिकित्सा के लिए सीएमसी वेल्लोर आया हुआ हूँ और मेरे अधिकृत किया फॉर्म शुल्क लेकर चुनाव पदाधिकारियों द्वारा दे दिया गया था परंतु आज 31 जुलाई को जमा नहीं लिया जा रहा है औऱ ना ही कारण लिखित दिया जा रहा है कि क्यों फॉर्म जमा नहीं होगा ? केवल चुनाव पदाधिकारी मौखिक बोल रहे की उन्हें स्वम भी नियुक्ति की कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है औऱ ना ही वे लिखित देने को अधिकृत है केवल बोला जा रहा कि स शरीर उपस्थित होना अनिवार्य है जबकि ऐसा कोई बयोलॉज या संविधान में नहीं अंकित है, बस एक नोटिस मिथिला सांस्कृतिक परिषद गोलमुरी के परिसर में चिपकाया गया है जिसमें ना तो किसी का हस्ताक्षर है, ना ही दिनांक है ना ही पत्र संख्या है।वर्तमान अध्यक्ष शिशिर कुमार झा एवं चुनाव समिति के अध्यक्ष अध्यक्ष डॉ अशोक अविचल जी ने चुप्पी साथ रखा है ।इसकी गुहार बबलू झा पूर्व संयुक्त सचिव मिथिला सांस्कृतिक परिषद एवं वर्तमान जिला उपाध्यक्ष पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी ने पत्र के माध्यम से एसडीओ महोदय धालभूम पूर्वी सिंहभूम को अग्राह किया की अभिलंब इस चुनाव पर रोक लगाया जाए, जिससे मिथिला समाज के प्रत्याशियों को न्यायसंगत नियमावली हो सके एवं निष्पक्ष चुनाव कराया जाए