चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला ओलंपिक एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा इनडोर स्टेडियम स्थित कार्यालय में हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिला अध्यक्ष नितिन प्रकाश की अध्यक्षता में संपन्न हुई वार्षिक आमसभा में आगामी दिनों में जिला खेल महोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जिसमें पूरे जिले के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। बैठक में 1 साल के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। बैठक के दौरान जिला स्तर पर स्कूल गेम्स आयोजित करने और जिला में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने और कमजोर खिलाड़ियों को हर संभव मदद करने सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। वार्षिक आम सभा के दौरान उपाध्यक्ष जगत मांझी, नीरज सेंदवार, सचिव अजय नायक, कोषाध्यक्ष दीपक पासवान, संयुक्त सचिव संजय चौबे, मुकेश मोदी सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। – नितिन प्रकाश, अध्यक्ष, जिला ओलंपिक एसोसिएशन, पश्चिमी सिंहभूम