170 पुड़िया ब्राउन शुगर, 42 हजार नगद और एक मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसकी जानकारी देते हुए एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय को गुप्त सूचना मिली थी कि चाईबासा बस स्टैंड के समीप एक व्यक्ति ब्राउन शुगर के साथ खड़ा है. जिसके बाद बागबेड़ा थाना प्रभारी के नेतृत्व में तत्काल छापेमारी करते हुए उक्त युवक को हिरासत में लेकर जांच की गई. उसके पास से 170 पुड़िया ब्राउन शुगर, 42 हजार रुपए नगद और मोबाईल बरामद किया गया. पूछताछ में उसने बताया कि उसके भाई का साला मोहम्मद दौलत खान जो पश्चिम बंगाल के खड़गपुर का राहनेवला है उससे ब्राउन शुगर लेकर शहर में इसकी आपूर्ति करता है. उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है.