जमशेदपुर के बागबेड़ा क्षेत्र के निचले इलाकों के घरों में नाले का पानी घुसने से स्थिति बद से बदतर हो गई है सुलिस गेट के जाम होने से जल जमाव की स्थिति हुई उत्पन्न

Spread the love

24 घंटे से जमशेदपुर व आसपास के क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हो रही है, लगातार बारिश होने की वजह से नाले का पानी नदी में जाने के बजाय जुगसलाई शिव घाट के पास सुलिस गेट जाम होने की वजह से बागबेड़ा के निचले इलाकों के घरों में घुस गया,लगभग 200 घरों में नाले का पानी प्रवेश कर गया जिसकी वजह से निचले इलाकों में रहने वाले लोगो का जीवन पूरी तरफ से प्रभावित हो गया, स्थानीय रंजीत कुमार ने बताया कि शुक्रवार दोपहर से ही नाले का पानी घरों में घुस गया है लगभग 200 से 250 घरों में नाले का पानी घुस चुका है उन्होंने बताया कि सुलिस गेट के फाटक जाम होने की सूचना मिल रही है बारिश होने से पहले जिला प्रशासन की तरफ से किसी तरह की कोई पहल नहीं की जाती जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ता है उन्होंने बताया कि अब तक कोई जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *