रॉबिन हेंब्रम और जीपी पटेल की विधायकी हुई खत्म विधानसभा न्यायाधिकरण ने सुनाया फैसला,दल बदल मामले में , लोकसभा चुनाव में जहां लोबिन हेम्ब्रम ने अपनी ही पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ा, वहीं जे पी पटेल ने भाजपा से त्यागपत्र देकर कांग्रेस जॉइन कर हजारीबाग से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, जिसको लेकर जेएमएम और भाजपा ने सदस्यता रद्द करने के लिए विधानसभा न्यायाधिकरण में मामले कोलेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी लोबिन हेम्ब्रम जेएमएम से बोरियों से विधायक थे वही जेपी पटेल मांडू से भाजपा के विधायक थे .संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत वाद संख्या मामले में हुई कार्यवायी , जिसमें दोनों की विधायकी चली गयी