जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार अनुमण्डल अस्पताल घाटशिला में महिलाओं का सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनींग (VIA) का मेगा कैंप आयोजित किया गया। डॉ. जुझार माझी, सिविल सर्जन, पूर्वी सिंहभूम के नेतृत्व में आयोजित कैम्प में मुसाबनी, धालभूमगढ़ एवं घाटशिला क्षेत्र के महिलाओं को जांच के लिए सहियाओं के द्वारा अनुमण्डल अस्पताल घाटशिला लाया गया था। इस तरह का मेगा कैंप पूर्वी सिंहभूम जिले में पहली बार आयोजित किया गया। इस शिविर में 224 महिलाओं का VIA जाँच चिकित्सा दल के द्वारा किया गया। चिकित्सा दल में सदर अस्पताल के स्त्री रोग विशेषज्ञ श्रीमति डॉ० रंजु कुमारी और CINI, NGO के चिकित्सक दल भी उपस्थित थे। जाँच में कुल 13 सर्वाइकल कैंसर से संभावित रोगी चिन्हित किये गये। इन सभी चिन्हित रोगियों को वाइओप्सी कराकर आयुष्मान भारत योजना के तहत उपचार सुनिश्चित कराया जाएगा।इस कैंप के सफल आयोजन में डॉ० राजेन्द्र नाथ सोरेन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, घाटशिला. डॉ० मृत्युंजय धाउडिया जिला कुष्ठ निवारण सह जिला नोडल पदाधिकारी NCD CELL एवं जिला NCD कोषांग के कर्मी, तीनो प्रखण्ड से CHO, BTT, सहिया साथी, सहिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा।