
प्रयास एक कदम द्वारा एक दिव्यांग व्यक्ति के बीच वीलचेयर आज दिया गया वील चेयर पाकर उसके खिले चेहरे को देखकर मुझे बहुत ख़ुशी हुई यह दान इस तरह से हम हमेशा करते आए हैं यदि कोई भी दिव्यांग व्यक्ति वील चेयर ,जो कान से नहीं सुनते ,जिसके पैर नहीं है उन्हें कृत्रिम पैर दिया जाएगा और बैसाखी , इस तरह के हो मुझे कॉल कीजिए प्रयास एक कदम द्वारा दिया जाएगा । प्रयास एक कदम की अध्यक्ष रेनु शर्मा , ऐ .के. सोवई ,पल्लवी, संतोष श्रीवास्तव , निसा , देव बंधु ,वंदना ,नितु ,जोति ,बेबी, रुक्साना खान,फौजिया खान ,समिमा ख़ान ,डाक्टर रूबी, प्रसानथ ,मौसमी दास रीता सिंह इत्यादि लोग 7903152591,+91 8340-176308,+91 6200-627801