जमशेदपुर एडीएल में हो हंगामे के बीच सारे प्रस्ताव पारित-वर्तमान कमेटी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए दस सदस्यों को किया बर्खास्त

Spread the love

जमशेदपुर : एडीएल सोसाइटी कदमा की वार्षिक आमसभा ठीक उस तरह हुई, जिस तरह छह वर्ष पूर्व बिष्टुपुर राम मंदिर में हुई थी। रविवार की शाम को वार्षिक आमसभा की शुरुआत 5:30 बजे से हुई। गेट से प्रवेश करते हुए विपक्षी टीम की ओर से वाई ईश्वर राव मुर्दाबाद व पी सिमाद्री मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। सभा स्थल पर पहुंचकर यह हंगामा और बढ़ गया। विपक्षियों की ओर से कदमा थाना प्रभारी तथा दंडाधिकारी को बताया कि प्रशासन की ओर से वार्षिक आमसभा कराने की अनुमति नहीं है। इस कारण यह वार्षिक आमसभा नहीं की जा सकती है। इस पर सत्ता पक्ष और विपक्षी खेमे के सदस्यों के बीच जमकर हंगामा हुआ। हाथापाई तक की नौबत आई। स्थित बिगड़ता देख कदमा थाना प्रभारी ने प्रशासन के आदेश पर सत्ता पक्ष को वार्षिक आमसभा नहीं कराने का सुझाव दिया। इसके बाद एजीएम कराने व न कराने को लेकर हंगामा होता रहा। इसके बाद डीएसपी निरंजन तिवारी पहुंचे और एजीएम को स्थगित करने की बात कही। इसके बाद एजीएम के स्थगित करने की घोषणा भी हुई, लेकिन इसके तुरंत बाद सत्ता पक्ष की ओर एजीएम के उपस्थित सदस्यों से आमसभा कराने की अनुमति ली गई तथा पूछा गया कि सारे प्रस्ताव को पास कर दिया जाए। उपस्थित 300 से अधिक सदस्यों ने इसे पारित कर दिया। विपक्षी खेमा की ओर से उपस्थित 50 से अधिक सदस्यों ने इसका विरोध किया। वर्तमान कमेटी के अध्यक्ष वाई ईश्वर राव ने बताया कि आमसभा में सारे आठ प्रस्तावों को सदस्यों ने पास कर दिया है और अब एजीएम नहीं होगा। इसके बाद समय आने पर सीधे चुनाव होगा। अध्यक्ष वाई ईश्वर राव ने बताया कि वार्षिक आमसभा में विरोधी खेमे के 11 सदस्यों की सदस्यता को समाप्त कर दिया है। के गुरुनाथ राव, केवीपी राव, मज्जी रवि, पी रामचंद्र राव उर्फ बीआरसी, एन भास्कर, जी रमेश नायडु, के हनुमंत राव, एवी रामाराव, ए जगदीश्वर राव, पी नागेश गोखले, एम नागेश्वर राव की आजीवन सदस्यता को समाप्त कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *