
खूंटी के अड़की थाना क्षेत्र सिंदरी गांव के पास यात्रीयों से भरी मोहन बस हादसे का शिकार हो गयी। अचानक एक बच्ची बस के आगे दौड़ गयी जिसे बचाने के क्रम में बस पुल का रेलिंग तोड़ते हुये पुल के नीचे गिर गयी। और पलटी हो गयी। हादसे में बस में सवार दर्जनों लोग घायल हो गये । घायलों को ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ी से अड़की अस्पताल भेजा गया। कई घायलों का हालात गम्भीर बताया जा रहा हैअन्य यात्रीयों को हल्की फुल्की चोट लगी है । हादसे का शिकार हुई बस खूंटी से जमशेदपुर जा रही थी। बस में लगभग 40 के आसपास लोग सवार थे।