
बता दें कि उक्त गोलीकांड में विजय सिंह उर्फ मोनू के साथ महिला और एक अन्य घायल हुए थे. इस संबंध में जानकारी देते हुए सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर उक्त गोलीकांड को अंजाम दिया गया था. कन्हैया सिंह कुख्यात अपराधकर्मी अखिलेश सिंह का सहयोगी है. कन्हैया सिंह की नजर मोनू की सास के संपत्ति पर था. जिसे वह लेना चाहता था. इसी का विरोध करने पर कन्हैया सिंह ने बाहरी शूटरों से मोनू पर गोली चलवाई थी. उन्होंने बताया कि कन्हैया का नाम आने के बाद लगातार उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही थी. उन्होंने बताया कि शूटरों की तलाश चल रही है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.