जमशेदपुर मे लोकसभा चुनाव कों लेकर जहाँ एक तरफ सरगर्मी तेज़ है वहीँ अब प्रत्याशी तमाम मुद्दों पर अपनी राजनीती भी तेज कर रहे हैं,

Spread the love

जमशेदपुर

आग पर राजनीती

बीती रात शहर के साकची बाजार स्थित डालडा लाइन मे आगलगी की घटना घटित हुई थी, जिसके बाद दूसरे ही दिन सुबह इंडी गठबंधन एवं भाजपा के प्रत्याशी अपनी राजनीती तेज़ करने घटना स्थल पर पहुँच गए और अपने अपने स्तर से समवेदना व्यक्त करते नजर आये, बता दें बीती रात आगलगी की घटना मे दुकान के सभी सामान जलकर खाक हो गए और दुकान मालिक कों लाखों का नुकसान हुआ, जिसके बाद सुबह इंडी गठबंधन के प्रत्याशी सह बाहरगोड़ा विधायक समीर मोहंती मौके पर पहुँच गए और दुकानदार से बातचीत कर अपनी संवेदना व्यक्त करते नजर आये, ठीक इसके बाद भाजपा प्रत्याशी विद्दूत वरन महतो भी मौके पर पहुंचे वों भी दुकानदार से बातचीत कर अपनी संवेदना व्यक्त करते नजर आये, कुल मिलाकर दोनों ही मुख्य प्रत्याशी अपने अपने स्तर पर अपनी राजनितिक पकड़ कों और बेहतर करने के प्रयास मे जुटे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *