
बोकारो जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोमिया प्रखंड के तीसरी पंचायत के कुर्कनालो उच्च विद्यालय और इसके आसपास के क्षेत्र में नक्सलियों ने पोस्टर चिपका कर चुनाव बहिष्कार की घोषणा की है और आम लोगों से चुनाव में हिस्सा नहीं लेने की अपील भी की है। आज सुबह स्कूल के दीवाल में दर्जनों स्थानों पर चिपके हुए पोस्टर की जानकारी उस समय लगी, जब स्कूल में शिक्षक पहुंचे। कुर्कनालो और इसके आसपास के क्षेत्र में चुनाव कार्य के लिए आए पुलिस और अर्धसैनिक बल को ठहराने आदि की व्यवस्था रहती है ताकि क्षेत्र में माओवादी अपनी मनमानी नहीं कर सके। लगातार इस क्षेत्र में अभियान भी चलाया जाता रहा है। बावजूद इसके भाजपा माओवादी संगठन के लोगों ने दु:साहस दिखाते हुए पोस्टरबाजी की है और दहशत फैलाने का काम किया है। नक्सलियों द्वारा की गई पोस्टर बाजी की पुष्टि बोकारो के पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश ने भी की है।उनकी माने तो इस घटना के बाद पुलिस ने अपने अभियान को और तेज किया है ताकि नक्सलियों पर नकेल कसी जा सके। बोकारो जिला प्रशासन ने चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की अपनी प्राथमिकता तय की है और इस हालत में लोकसभा चुनाव में माओवादियों की सक्रियता धीरे धीरे बढ़ी हुई दिखती है और नक्सली पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है। इस घटना के बाद नक्सल प्रभावित गोमिया के विभिन्न इलाकों में लॉन्ग रेंज पेट्रोलियम और नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है।