गम्हरिया जंक्शन पहुंचे चक्रधरपुर के डीआरएम,अमृत भारत के तहत जारी निर्माण कार्य के धीमी गति पर पदाधिकारीयों पर भड़के

Spread the love

चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम अरुण राठौर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गम्हरिया रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां इन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्य को जाना और कार्यों की समीक्षा की।

चक्रधरपुर के डीआरएम अपने निरीक्षण यान से पूरी टीम के साथ गम्हरिया जंक्शन पहुंचे। जहां वे उन्नत भारत के तहत जारी निर्माण कार्य की गति पर नाराज होते हुए देखे गए। डीआरएम अरुण जे राठौर पूरे प्लेटफार्म, ओवरब्रिज एवं निर्माण कार्य स्थल का स्वयं जायजा लेते हुए देखे गए। जहां उन्होंने उन्नत भारत के तहत निर्माण हो रहे कार्यों के नक्शे को अपने हाथ में लेकर सभी निर्माण कार्य का मिलान भी किया। जहां निर्माण कार्य की गति देख भड़कते हुए यहां तक कह दिया कि अब तक दस प्रतिशत निर्माण कार्य भी पुरा नहीं हुआ है। हालांकि कैमरे पर उन्होंने कहा कि सीकेपी डिवीजन के अंतर्गत आने वाले 15 रेलवे स्टेशनों में निर्माण कार्य के लिए ठेका दिया गया था जिसके निर्माण कार्य की प्रगति को देखने के लिए आज वे पहुंचे हैं। जिसके तहत राजखरसावां, सीनी, गम्हरिया एवं अन्य रेलवे स्टेशनों में हो रहे निर्माण कार्य की जांच किया गया एवं आगे की जाएगी। वही जब पूछा गया कि कार्य की गति से आप संतुष्ट नहीं देखे गए । तो उन्होंने कहा की हर कार्य में प्लान बन चुका है वे संतुष्ट है या नहीं की बात नहीं है। लेकिन कह सकते हैं कि निर्माण कार्य में और तेजी की आवश्यकता है‌। जो भी रुकावट आ रही है। उसे ध्यान में रखते हुए कार्य प्रगति में तेजी लाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *