जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कीताडीह गाड़ीवानपट्टी के रहने वाले अब्दुल गफ्फार अंसारी के पैसेंजर टेंपो संख्या जेएच 05BE 5605 को बीती रात आसामाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया.

Spread the love

इस घटना में पूरी ऑटो जलकर खाक हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इस संबंध में ऑटो चालक जहांगीर खान ने बताया कि मैं मॉडल स्कूल के समीप रहता हूं. रोजाना की तरह रात में ऑटो खड़ी कर घर में सोया हुआ था. तभी पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया और कहा कि तुम्हारी ऑटो जल रही है. जब बाहर आकर देखा तो ऑटो में आग लगी हुई थी. मैंने बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक ऑटो जलकर खाक हो चुकी थी. वही ऑटो मलिक अब्दुल गफ्फार अंसारी ने कहा कि किसी ने पेट्रोल छिड़क कर मेरी ऑटो को जला दिया है. यह काम बस्ती के कुछ उपद्रवी युवको द्वारा किया गया है. उन्होंने बताया कि कपाली के कुछ युवक जो आधी रात होते ही गडिवान पट्टी तालाब के आसपास क्षेत्रों में घूमते नजर आते हैं. यहां पर और भी गाड़ियां पास में ही खड़ी रहती है लेकिन उन लोगों ने एक ही गाड़ी को निशाना बनाया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *