
जमशेदपुर: सिदगोड़ा के अमल संघ मैदान में 25 अप्रैल से 26 अप्रैल तक सामूहिक जनेऊ का कार्यक्रम हुआ इस कार्यक्रम को संपन्न करने के लिए वाराणसी से पुरोहित महाराज जी आये हैं. कार्यक्रम का आयोजन ब्रम्हर्षि विकास मंच की तरफ से हो रहा है. ब्रह्मर्षी विकास मंच के पदाधिकारी ने बताया कि एक जनेऊ कार्यक्रम में उतना ही खर्च आता है जितना एक व्यक्ति के विवाह में खर्च होता है. उन्होंने बताया कि यहां 21 बालकों का जनेऊ कार्यक्रम आयोजित किया गया है उन्होंने बताया कि उपनयन संस्कार छठा उपनयन संस्कार कार्यक्रम है