इस पहली ट्रेनिंग मे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल भी शामिल हुए जहाँ उन्होंने तमाम पोलिंग पर्सनल्स कों निष्पक्ष पोलिंग कों लेकर कई दिशा निर्देश दिया, उन्होंने बताया कि यह पहली ट्रेनिंग है जहाँ सभी कों ऑडियो विसुअल कलिप्स के माध्यम से ट्रेनिंग दी जा रहीं है ताकि सभी बेहतर ढंग से प्रक्रिया कों समझ सके, इसके बाद तीन और ट्रेनिंग दी जाएगी, साथ ही सभी कों अलग से ऑडियो विसुअल क्लिप भी उपलब्ध करवाया जायेगा ताकि सभी बार बार उसे देखकर पूरी प्रक्रिया कों समझ सके, वहीँ जमशेदपुर कों ऑपरेटिव कालेज कों स्ट्रांग रूम बनाये जाने के विषय मे उन्होंने कहा कि फिलहाल पूरी मैपिंग कि जा रहीं है, जिसके बाद स्ट्रांग रूम निर्माण कि प्रक्रिया आरम्भ कि जाएगी.