आज दिनांक 8-4-2024 को “केसरिया सेना” के द्वारा ह्यूम पाइप दुर्गा पूजा मैदान भुइयांडीह से हिंदू नव वर्ष शोभायात्रा झाकी के साथ झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ सांसद विद्युत बरन महतो एवं भाजपा के जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा के कर कमलों द्वारा किया गया एवं आमबगान सुभाष मैदान में आरती के साथ समापन किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से केसरिया सेना के संरक्षक उमेश पांडे, अधिवक्ता चंदन चौबे, शुभम राम, नवीन शर्मा, अनमोल वर्मा, सुधीर तिवारी, रमेश विश्वकर्मा, शक्ति सिंह, कार्तिक डे, विवेक जयसवाल, सोनू शुक्ला, गोरख गुप्ता, जय पांडे, अनीश सिंह, सुनील पांडे, पिंटू कुमार, अरविंद राय, गणेश गुप्ता, योगेश दुबे, ललित पांडे, अरुण चौबे एवं सैकड़ो की संख्या में हिंदू युवा उपस्थित थे।