जमशेदपुर झारखंड। मानगो बाज़ार में सिविल डिफेंस जमशेदपुर के पदाधिकारी सुरेश प्रसाद के मार्गदर्शन पर सिविल डिफेंस जमशेदपुर के सक्रिय वॉलिंटियर प्रेम दीक्षित ने अपने नुक्कड़ नाटक दल गीता थिएटर के कलाकारों के साथ मिलकर मतदाता जागरूकता अभियान को बल प्रदान करते हुए और मानगो की जनता को मतदान का महत्व बताने हेतु “मतदान रे” नामक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया।मतदान रे नुक्कड़ नाटक में एक के बाद एक तीन जागरूकता संदेश भरा दृश्यों को प्रस्तुत किया गया।पहले दृश्य में मतदान जरूर करें संदेश वाला दृश्य प्रस्तुत किया गया जिसमें दिव्यांग, किन्नर को दर्शाया गया कि सामान्य व्यक्ति जैसा ही उनका वोट भी उतना ही महत्वपूर्ण है।दूसरे दृश्य में दिखाया गया कि कभी भी अपना वोट किसी के बल के भय, पैसा-शराब के लालच, जाति-धर्म के आधार पर ना दे।तिसरे दृश्य में युवा 18 वर्ष के होते ही मतदाता सूची में नाम जरूर जोडे और साथ ही यह बताया गया कि स्मार्टफोन का केवल इस्तेमाल ना करें बल्कि खुद को भी स्मार्ट बनाये वोटर हेल्पलाइन एप्प का प्रयोग कर अपना नाम मतदाता सूची में खुद जोडे और साथ ही परिवार मे किसी का भी वोटर कार्ड के किसी भी तरह के समस्या का समाधान घर बैठे खुद करें नुक्कड़ नाटक मतदान रे में गीता कुमारी, अनंत सरदार, के० काव्या, तुषार करण, के० दिव्या, अंकुर दास, सुरज धीवर ने अभिनय किया वहीं नुक्कड़ नाटक का निर्देशन जमशेदपुर सिविल डिफेंस वोलेंटियर प्रेम दीक्षित द्वारा किया गया ।मौके पर सिविल डिफेंस पदाधिकारी सुरेश प्रसाद, नागेंद्र कुमार, राजेन्द्र साव, दया शंकर मिश्रा, ताहिर हुसैन, उत्तम चक्रवर्ती एवं मानगो वार्ड के अन्य सिविल डिफेंस वोलेंटियर उपस्थित रहें।