
रिपोर्टर जितेन सार बुंडू सोनाहातू
लोकेशन सोनाहातू
ऐंकर
ताजा मामला सोनाहातु थाना क्षेत्र के बारेंदा गाँव के कोईरी टोला के बसंत लाल कोईरी 60 वर्ष जब शौच के लिए गया था तब एक जंगली हाथी के हमला करने से मौत हो गयी.
घटना आज अहले सुबह बुजुर्ग
व्यक्ति शौच के लिए खेत की ओर गया था उसी क्रम में में एक हाथी ने अचानक पहुंचकर उसे अपने सूंड से उठाकर पटक दिया. जब तक किसी गाँव वालों को मालूम होता हाथी ने घटना को अंजाम दे कर जंगल की ओर जा चुका था.
घायल को अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है वन विभाग की टीम तथा सोनाहातू थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर वन विभाग के द्वारा मृतक के परिजनों को 50 हज़ार रुपये की तत्काल राहत राशि प्रदान की है तथा 3 लाख 50 रुपये बाद में मिलने का आश्वासन वन विभाग के कर्मियों द्वारा दिया गया.इधर जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है आये दिन किसी न किसी को अपना शिकार बना रहा है