समारोह का उद्घाटन जमशेदपुर के सांसद विद्युतवरण महतो ने किया। सभी आगंतुकों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश देने वाला पर्व होली की अग्रिम बधाई दी व परस्पर प्रेम एवं सद्भावना का परिचय दिया। इस होली मिलन समारोह के दौरान राकेश मिश्रा, निहाल मिश्रा और गायिका रक्षा गुप्ता व पुनीता प्रिया जैसे मशहूर भोजपुरी कलाकारों ने अपनी गीतों से समां बांध दिया। मनिफिट जागृति क्लब के अध्यक्ष लालचंद सिंह ने कहा आपसी भाईचारगी और आनंद के साथ होली पूर्व मिलन समारोह में अबीर गुलाल लगाकर भारतीय संस्कृति को कायम रखने का प्रयास क्लब के सदस्यों द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय, गौ सेवा आयोग (झारखंड सरकार) के उपाध्यक्ष श्री राजू गिरी, अजय सिंह, आर के सिंह, गुरमीत सिंह तोते, कोशिश संस्था के संरक्षक शिव शंकर सिंह, संरक्षक योगेश मल्होत्रा, महामंत्री सुजीत सिंह, सांसद प्रतिनिधि संजीव, दिनेश सिंह, बिनोद सिंह, शंभूनाथ सिंह, मंजू सिंह, अविनाश सिंह राजा, राजेश सिंह बम आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।