जमशेदपुर न्यू ग्रीन सिटी बालिगुमा में शिव मंदिर का भव्य कलश यात्रा मंदिर से उठाया गया

Spread the love

स्वर्ण रेखा नदी से जल भरकर सभी भक्तगण खास करके महिला का उत्साह देखते इस कलश यात्रा में इस न्यू ग्रीन सिटी और उसके आसपास के बस्ती के लोग बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिए मुख्य जजमान नीलकमल और उनकी पत्नी कंचन वाला सभी को मंदिर कमेटी के अध्यक्ष श्री निर्मल सिंह उपाध्यक्ष और और सभी मेंबर को धन्यवाद दिए इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री रमेश प्रसाद जी श्री रमेश गुप्ता जी श्री अरुण सिंह जी श्री विवेकानंद सरकार की, संजय पांडे जी, मनीष चौबे जी, विनय मिश्रा जी, शर्मा जी मनोज बरनवाल जी, महिला लोग में भी बहुत बढ़चर के लोग हिस्सा लिए खास करके रानी गुप्ता जी रेखा बनवाल जी शशि कला जी अमरावती सिंह आशा सिंह गीता उपाध्याय जी पुष्पा ठाकुर सुनीता ठाकुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *