रिपोर्ट: जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
बुंडू अनुमंडल में शहिद रमेश सिंह मुंडा स्मारक +2 उच्च विद्यालय बुंडू परिसर में DMFT मद अंतर्गत शहिद रमेश सिंह मुंडा स्मारक +2 उच्च विद्यालय का नया भवन निर्माण शिलान्यास तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा ने किया। 1 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से भवन में कुल चार कक्षाएं होंगी एक प्रिन्सिपल कक्ष के साथ दो स्टाफ रूम तथा पांच यूनिट का शौचालय व एक लैब बनाया जाएगा।
जिसमें जिला अभियंता गुप्तेश्वर राम ने कहा कि कार्य गुणवत्ता पूर्ण कराया जाएगा।
मौके पर तमाड़ विधायक ने कहा कि यह विद्यालय यह एतिहासिक विद्यालय है जो आजादी से पहले से बनाया गया था जिसमें मेरे पिताजी का काफी लगाव था। इस विद्यालय से काफी संख्या में प्रतिभावान विद्यार्थी पास आउट हो चुके हैं।
इस विद्यालय के भवन निर्माण के लिए राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद दिया है जिसके समक्ष मेरे पिताजी हत्या तथा इस विद्यालय के प्रति उनका लगाव रहने की बात बतायी थी जिसके तुरंत बाद जिला उपायुक्त तथा सचिव को बुलाकर विद्यालय भवन पास कराने का निर्देश दिया था।