जमशेदपुर
इस दौरान एसएसपी किशोर कौशल, जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनीष कुमार और सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे. मौके पर एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान करने का अधिकार सभी को है इसलिए सभी पुलिस कर्मी अपने मताधिकार का प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों की चुनाव में ड्यूटी लगती है, इसलिए पुलिस कर्मी पोस्टल बैलेट पेपर के जरिए अपना मतदान कर सकते है. आने वाले लोकसभा चुनाव में भी पुलिस कर्मी स्वयं के साथ अपने परिवारजनों का वोट भी डलवाए. दूसरी और जिलेभर के समस्त थानों पर पुलिस कर्मियों ने मतदान करने की शपथ ली