बिहार में ठंड से 5 की मौतें, एक पुलिसकर्मी की भी गई जान।

Spread the love


बिहार
बिहार में भीषण शीतलहर से आम जनजीवन अस्तव्यस्त है।ठंड से ठिठुरते लोग और अब ठंड जानलेवा भी साबित हो रही है। बिहार के पूरे राज्य में बुधवार को एक सिपाही और दो छात्रों सहित पांच लोग की मौत हो गई हैं।आप को बतादे की बिहार में आशंका जताई जा रही है कि इन सभी की मौत ठंड लगने से हुई है। सभी मौतें अलग-अलग जिलों में हुई है। मरने वाले मुजफ्फरपुर, गोपालगंज , बक्सर, लखीसराय और छपरा के रहने वाले थे।

मुजफ्फरपुर के बोछहां स्कूल के कक्षा 6 का छात्र कुर्बान सुबह स्कूल गया था। 10 बजे के बाद वह कांपता हुआ घर पहुंचा। घर आते-आते उसने बताया कि पैंट में ही शौच हो गई है। उसे चिकित्सक के लिए पास के गांव ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। मुजफ्फरपुर DM प्रणव कुमार ने कहा कि बोछहां में ठंड से बच्चे की मौत होने की सूचना प्राप्त है, जबकि दूसरी जगह एक बच्ची के बेहोश होने की सूचना प्रात है।

और दूसरी जिला गोपालगंज के 45 वर्षीय शंभू राय पुलिस लाइन डेहरी में कार्यरत थे। बुधवार को उनकी तबीयत बिगड़ी हैं। शंभू राय ने दम तोड़ दिया। बक्सर के सिमरी रामोपट्टी में पटवन कर घर लौटे किसान चंद्रदीप राम की तबीयत बिगड़ी तो उन्हें स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से PMCH जाने के क्रम में चंद्रदीप ने दम तोड़ दिया। लखीसराय के कजरा प्राथमिक विद्यालय श्रीघना में पहली का छात्र प्रार्थना के दौरान बेहोश हो गया। डॉक्टर के पास ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सारण के तरैया के खराटी गांव में 52 वर्षीय नागेश्वर ठाकुर की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *