बता दें शहर मे जय महाकाल सेवा संघ द्वारा अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व इसकी खुशियों कों मानाने हेतु एक शाम प्रभु श्री राम के नाम नामक विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया था, इस यात्रा मे प्रभु राम, माता सीता, प्रभु हनुमान समेत समस्त वानर सेना की झाकियां शामिल थी, यात्रा का नेतृत्व संघ के मुख्य संरक्षक नीरज सिंह के द्वारा किया गया, क़दमा गणेश पूजा मैदान से यह यात्रा प्रारम्भ हुई जो रामनगर के काली बाड़ी पहूंचकर समाप्त हुई, सैकड़ों की संख्या मे यहाँ महिलाएं हातों मे भगवा झंडा लेकर प्रभु राम के जयकारे लगाते नजर आये, क्या बच्चे क्या बुजुर्ग सभी राम के धुन मे नाचते गाते यहाँ नजर आये, शोभा यात्रा कों देखने हेतु इलाके के लोगों की भारी भीड़ भी पुरे मार्ग मे इकठ्ठा थी, सभी ने प्रभु राम के जयकारों के साथ यात्रा का स्वागत किया, पूरा माहौल इस दौरान राममय नजर आया.