सीताराम डेरा थाना निवासी प्रीति कौर के साथ पारिवारिक रंजिश के मध्य नजर अपने ही परिवार के लोगों अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की दे रही है धमकी

Spread the love

सीताराम डेरा 92 /A चन्द्र ग्रीन सीताराम डेरा थाना अंतर्गत प्रीति कौर के द्वारा सीताराम डेरा थाना पर मामला दर्ज कराया गया प्रीति एवं उसके परिवार वालों के अनुसार उनके पारिवारिक मित्र जोगिंदर सिंह को दिनांक 17 12 2023 को सतपाल सिंह सट्टे के द्वारा फोन पर प्रीति का अश्लील वीडियो एवं तस्वीर भेज कर वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई और बिना वजह अक्सर उनके द्वारा समाज में उन्हें बदनाम किया जाता है एवं उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जाता है पैसे को लेकर आपसी विवाद मे बच्ची का नाम बदनाम करने की धमकी दी जा रही है इसी कारण हेतु मानसिक रूप से बहुत परेशान है उनके पारिवारिक मित्र का कहना है कि जो भी बातें हैं के लिए एक बच्ची के जीवन को बदनाम नहीं करना चाहिए इसी बात को प्राथमिकता देते हुए महिला थाना पर इस मामले को संज्ञान में लाया गया प्रीति कौर का कहना है कि मैं एक विद्यार्थी हूं इस तरह की अफवाहों से मेरा आने वाला भविष्य खराब हो सकता है किसी कारण इन बातों को सोचकर मैं काफी आहत हूं अतः प्रभारी से जांच के उपरांत उचित कार्रवाई की मांग इनका और उनका पूरा परिवार चाहता है महिला थाना साक्षी के द्वारा इन्हें जांच के उपरांत उचित कार्रवाई का आश्वासन प्राप्त कराया गयाl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *