इस स्पेशल चिल्ड्रेन कार्निवल का आयोजन टाटा पावर -पे ऑटेशन और एस्पायर ने संयुक्त रूप से किया …वहीं स्पेशल बच्चों के द्वारा रंगा -रंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जहाँ अभिभावक और लोगो ने जमकर तारीफ किया… वहीं कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य स्पेशल बच्चों के मनोबल का ऊँचा बढ़ाना हैं।