इस कम्पिडीसन मे साइलेंट स्टोरी, डांस, सिंगिंग, पेंटिंग, साइंस प्रोजेक्ट समेत 16 अलग अलग तरह के इवेंट्स शामिल है, शहर के 17 आई.सी.एस.इ बोर्ड के स्कुल इसमें शामिल हुए, इस दौरान स्कूली छात्रों मे गज़ब का उत्साह देखने कों मिला, दयानन्द पब्लिक स्कुल की प्राचार्या स्वर्ना मिश्रा ने बताया की इस तरह के आयोजन से छात्रों के भीतर छुपे कों निखारा जाता है, साथ ही प्रत्येक इवेंट के माध्यम से छात्रों कों कुछ न कुछ सिखने कों मिलता है और इसी कारण हर वर्ष इसका आयोजन किया जाता है.