सभी कर्मी पूर्वी सिंभूम जिले के विभिन्न प्रखंडों में तेजस्विनी परियोजना के अंतर्गत प्रखंड समन्वय क्षेत्र समन्वयक संकुल समन्वयक सलाहकार तथा युवा उत्प्रेरक के रूप में सी एसपी आई एस ए पी ,एच आर पॉलिसी के आधार पर कार्य कर रहे थे, isap के द्वारा सभी स्टाफ को ईमेल के जरिए 25 अगस्त 2023 को परियोजना के तहत कार्य संपन्न का पत्र प्राप्त हुआ, यह परियोजना विश्व बैंक द्वारा वित्त पदार्थ महिला एवं बाल विकास समिति द्वारा झारखंड के सभी 17 जिलों में संचालित था, इसकी मॉनिटरिंग प्रत्येक जिले के समाज कल्याण पदाधिकारी कर रहे थे 16 जिले के सभी कर्मियों के वेतन का भुगतान हो गया पर पूर्वी सिंभूम जिले के कर्मियों का भुगतान अब तक नहीं हो पाया है, उनकी स्थिति इतनी दयनीय हो गई है कि उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है दाने-दाने को यह मोहताज हो गए हैं सभी उपायुक्त कार्यालय पहुंच इस मामले में हस्तक्षेप कर भुगतान करने की मांग की उनके साथ भाजपा नेता विमल बैठा भी शामिल थे