बयार सिंह सरदार की खानदानी रैति ज़मीन जिसका खाता संख्या 121 व प्लाट संख्या 100 है इसपर जेमको निवासी मिंटू सिंह के द्वारा बयार सिंह के छोटे भाई को बहला फुसलाकर कर रैति जमीन पर अवैध रूप से क्रेशर चलाया जा रहा है जब इनके द्वारा विरोध किया जा जा रहा है तो मिंटू सिंह द्वारा इनके साथ गाली गलौज और मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी दी जा रही है थकहार कर बयार सिंह सरदार सामाजिक सेवा संघ के बैनर तले ग्रामीणों के साथ उपायुक्त कार्यालय पहुंच इस संबंध में उपायुक्त से शिकायत की साथ ही साथ जल्द से जल्द इस मामले में हस्तक्षेप कर कार्रवाई की मांग की